राज्यमंत्री ने निरीक्षण भवन में किया पौधारोपण

राज्यमंत्री ने निरीक्षण भवन में किया पौधारोपण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

स्कूली बच्चों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया जाए-राज्यमंत्री

रायबरेली-उत्तर प्रदेश के माहिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की मा0 राज्यमंत्री एवं जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने निरीक्षण भवन के प्रांगण में हरिशंकरी के अंतर्गत पाकड़ के पौधे का रोपण किया।
वृक्षारोपण के उपरांत राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव और डीएफओ  आशुतोष जायसवाल के साथ पौधारोपण के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिया कि सभी विभागों को पौधे उपलब्ध कराया जाए और उनसे कहा जाए कि अपने कार्यालयों में पौधारोपण कराएं। इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी पौधे उपलब्ध कराये जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के  डिवाइडर पर पीडब्ल्यूडी द्वारा पौधारोपण कराया जाए और उसका संरक्षण कराया जाए। डीएफओ ने राज्य मंत्री को अवगत कराया कि उनके नर्सरी में पर्याप्त मात्रा में पौधे हैं। राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि सभी सरकारी विद्यालयों में पौधारोपण कराया जाए। स्कूली बच्चों को पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे पौधे लगाए जाए जिनके लिए जल की कम आवश्यकता होती है।
 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव भी उपस्थित रहीं।