रायबरेली-नहर कटने से डेढ़ सौ बीघे धान की फसल जलमग्न,किसानो में रोष

रायबरेली-नहर कटने से डेढ़ सौ बीघे धान की फसल जलमग्न,किसानो में रोष

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-डलमऊ कैनाल पंप से एनटीपीसी की ऊंचाहार इकाई को जाने वाली नहर में तेज गति के साथ पानी छोड़े जाने से गंगेहरा गुलालगंज के पूरे महावीर गांव के निकट नहर के इर्द गिर्द स्थित करीब डेढ़ सौ बीघे धान की फसल जलमग्न हो गई ।
आक्रोशित किसानों ने एनटीपीसी के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया ।
उधर जांच के लिए मौके पर पहुंचे जेई धर्मेंद्र कुमार से किसानों की जमकर झड़प भी हुई किसानों का आरोप है कि जेई ने उनके साथ अभद्रता करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया है ।।
जानकारी के मुताबिक विद्युत उत्पादन के लिए एनटीपीसी डलमऊ कैनाल पंप से पानी लेती है , जेई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एनटीपीसी की डिमांड पर पानी छोड़ा गया था लेकिन किन्ही कारणों से पानी नहर पटरी के ऊपर से जाकर खेतों में घुस गया।
उधर आक्रोशित किसानों ने एनटीपीसी तेरी तानाशाही नही चलेगी,और एनटीपीसी मुर्दाबाद के नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया साथ ही कहा कि यदि एनटीपीसी हम किसानों की फसल नुकसान का भरपाई नहीं करेगी तो  एनटीपीसी का मुख्य गेट जाम कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा , एनटीपीसी जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने कहा कि वे प्रबंधन से बात कर समस्या का निराकरण करवा रही हैं