रायबरेली-जमीनी विवाद में प्रधान ने ग्रामीण को धमकाया , वीडियो वायरल,,,,,,

रायबरेली-जमीनी विवाद में प्रधान ने ग्रामीण को धमकाया , वीडियो वायरल,,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर*

ऊंचाहार -रायबरेली-जमीनी विवाद में ग्राम प्रधान और उसके भाई ने ग्रामीण को सरेआम धमकी दी है । यह धमकी उसके दरवाजे पर जाकर दी गई है । जिसका वीडियो वायरल हुआ है । पीड़ित ने कोतवाली में मामले की तहरीर देकर समुदाय बाहुल्य क्षेत्र का हवाला देते हुए परिवार के रक्षा की गुहार लगाई है ।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव का है । गांव के रहने वाले अखिलेंद्र यादव का कहना है कि उनका एक जमीनी विवाद चल रहा है। इस विवाद में उन्होंने शिकायती पत्र दिया था। जिस पर निस्तारण में ग्राम प्रधान के साथ एक सुलह समझौता हुआ था। जिसके तहत विवादित स्थल पर शनिवार तक किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न होने की सहमत बनी थी ।उसके बाद ग्राम प्रधान लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचे और विवादित स्थल को दिखा रहे थे ।इसी बीच प्रधान का भाई और प्रधान उसके घर पर चढ़ आए तथा गाली गलौज करते हुए उसे धमकी दी है ।मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ है। इसके बाद कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने मामले की तहरीर दी है, और कहा है कि उसका गांव समुदाय बाहुल्य है। गांव में उसकी बिरादरी के बहुत कम लोग हैं ।जिसके कारण उसके परिवार को खतरा बना हुआ है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि दो पक्षों में जमीनी विवाद है। जो राजस्व टीम द्वारा निस्तारित कराया जाएगा।