Raibareli- ईसाई मिशनरी की प्रार्थना सभा में पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ताओं के ऊपर चले ईट पत्थर।

Raibareli- ईसाई मिशनरी की प्रार्थना सभा में पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ताओं के ऊपर चले ईट पत्थर।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय



पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल।


सलोन-कोतवाली क्षेत्र के धरई गांव में एक घर के अंदर धर्मांतरण को लेकर चल रही प्रार्थना सभा में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर भगदड़ मच गई। मौके से कोतवाली पुलिस 2 महिला व एक पुरुष को हिरासत में लिया है। ईसाई मिशनरी के कार्यकर्ताओं द्वारा धरई गांव में काफी अर्से से एक घर के अंदर चल रहा धर्म परिवर्तन का खेल यहां पर रविवार और मंगलवार को गांव के आसपास के लोगों को लालच देकर एकत्र किया जाता है उसके बाद उन्हें पढ़ाया जाता है बाइबिल का पाठ । यह मामला उजागर तब हुआ जब रविवार के दिन सुबह कोडरा मजरे धरई गांव निवासी सोनू पुत्र शिव कुमार के घर पर प्रार्थना सभा चल रही थी गांव के कुछ लोगों द्वारा यह सूचना विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दी गई इस सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख सुरेश सिंह, व पप्पू कौशल, राम सजीवन गौड़, धीरज कौशल, सतीश जोशी, वहा पहुंचे उनके वहां पहुंचते ही भगदड़ मच गई तथा कार्यकर्ताओं के ऊपर एकत्र लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी मौके पर क्षेत्राधिकारी अमित कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचकर 2 महिला समेत एक पुरुष को हिरासत में लिया है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि कोडरा गांव निवासी सोनू के घर में बिना अनुमति के चर्च खोलना तथा लोगों को भ्रमित कर धर्म परिवर्तन करने के लिए सभा सभा एकत्र किए जाने के मामले में सोनू पुत्र शिव कुमार के विरुद्ध धर्म परिवर्तन समेत अनेक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके उन्हें जेल भेजा गया। तथा 2 महिलाओं के विरुद्ध शांति भंग की धाराओं में मुकदमा लिखा गया है।