Karwa chauth 2022: आज चंद्रमा के दर्शन हैं बहुत शुभ और खास, पढ़ें आपके शहर में कब निकलेगा चांद
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
इस बार करवा चौथ पर चंद्रमा के दर्शन करने में किसी तरह की समस्या नहीं आएगी। दरअसल मौसम विभाग की मानें तो कई जगह आसमान साफ रहेगा और चंद्रमा दिखाई देगा। पिछले साल की बात करें, तो भारी बारिश के कारण चंद्रमा नहीं दिखा था, इसलिए महिलाओं ने कहीं, लाइव पर तो कहीं शिव जी के ऊपर चंद्रमा को देखकर अपना करवा चौथ का व्रत तोड़ा था। इस बार ज्योतिषिय नजरिए से देखा जाए तो चंद्र दर्शन के समय एक विशेष योग बन रहा है। इसलिए शाम 7 बजकर 9 मिनट तक अपनी पूजा निपटा लें और फिर चंद्र दर्शन करें। दरअसल इस बार चंद्र दर्शन के समय रोहिणी नक्षत्र है।
दिल्ली- 8 बजकर 09 मिनट पर चांद दिखेगा और दिल्ली एनसीआर में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे।
नोएडा- 8 बजकर 08 मिनट पर चांद दिखेगा और दिल्ली एनसीआर में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे।
चंडीगढ़- 8 बजकर 06 मिनट पर चांद दिखेगा और आसमान साफ रहेगा।
जयपुर- 8 बजकर 18 मिनट पर आराम से चांद दिख जाएगा और 10 अक्टूबर के बाद बारिश रुक जाएगी और आसमान साफ रहेगा।
लखनऊ - 7 बजकर 59 मिनट पर चांद दिखेगा और कई दिनों की बारिश के बाद 13 अक्टूबर को बादल छाए रहेंगे।
पटना -7 बजकर 44 मिनट पर चांद की दीदार होगा और बादल छाए रहेंगे, साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है।
देहरादून- 8 बजकर 02 मिनट पर चांद दिखेगा और करवा चौथ के दिन आसमान साफ रहेगा।
अहमदाबाद- 8 बजकर 41 मिनट
कानपुर- 8 बजकर 02 मिनट
मुंबई- 8 बजकर 48 मिनट
भोपाल -8 बजकर 21 मिनट
इंदौर- 8 बजकर 27 मिनट
लुधियाना-8 बजकर 10 मिनट
गुरुग्राम- 8 बजकर 21 मिनट