गृह मंत्री अमित शाह से मिले पूर्व सपा विधायक दारा सिंह चौहान, मुलाकात की फोटो आई सामने !

गृह मंत्री अमित शाह से मिले पूर्व सपा विधायक दारा सिंह चौहान, मुलाकात की फोटो आई सामने !

-:विज्ञापन:-

शनिवार को सपा विधायक दारा सिंह चौहान ने अपने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. विधायकी से इस्तीफा देने के बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकले तेज थीं. इसी बीच उनकी एक फोटो गृहमंत्री अमित शाह के साथ वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि यह फोटों कुछ दिनों पहले की है. जब उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.

सूत्रों के मुताबिक सपा से इस्तीफा देने वाले दारा सिंह कल बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. उनकी डील गृह मंत्री अमिक शाह के साथ पक्की हो चुकी है. बीजेपी दारा सिंह चौहान को मऊ या आजमगढ़ में से कही एक सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा सकती है.
अगर दारा सिंह चौहान के राजनैतिक कैरियर की बात करें तो वह कई सियासी दलों में रहे हैं. उन्होंने अपना राजनैतिक जीवन बीएसपी से शुरु किया था. वह बसपा से सांसद भी रहे. उनकी गिनती मायावती के करीबी नेताओं में होती थी. फिर 2017 में बीजेपी ज्वाइन की. भाजपा छोड़कर उन्होंने सपा का रुख किया. हालांकि यहां वह ज्यादा दिन नहीं टिक पाए. अब सपा छोड़कर फिर वह फिर भाजपा में शामिल होंगे. दारा सिंह चौहान पिछड़े समाज की चौहान बिरादरी से आते हैं. उनकी अपने समाज पर मजबूत पकड़ मानी जाती है.