Raibareli-वैश्य समाज ने बाबा अमरनाथ बर्फानी गयें यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

Raibareli-वैश्य समाज ने बाबा अमरनाथ बर्फानी गयें यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला

रायबरेली: वैश्य समाज रायबरेली द्वारा अमरनाथ यात्रा पर जा रहे 120 यात्रियों के जत्थे का घंटाघर चौराहे पर जिला प्रभारी अतुल गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष संदीप जैन के नेतृत्व में तिलक लगाकर पुष्प वर्षा एवं मिष्ठान वितरित कर यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी गई। साथ ही इस अवसर पर वैश्य समाज के संरक्षक प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल नंदी के पुनर्प्राप्ति जन्म दिवस पर एक स्मृति चिन्ह यात्रियों के समूह को भेंट कर वैश्य समाज ही नहीं सर्व समाज की प्रिय नंद गोपाल गुप्ता नंदी के दीर्घायु की कामना बाबा अमरनाथ से की! 
जिला प्रभारी अतुल गुप्ता ने बताया कि आज ही के दिन नंदी जी पर प्रयागराज में बम से हमला किया गया था जिसमें गंभीर रूप से घायल होने के बाद भगवान भोलेनाथ की कृपा से उनको दूसरा जन्म प्राप्त हुआ था। जिला अध्यक्ष संदीप जैन ने कहा कि हम सभी लोग अमरनाथ यात्रियों की सकुशल एवं निर्विघ्नं यात्रा एवं नंद गोपाल नंदी जी की लंबी आयु की कामना करते हैं। इस अवसर पर संरक्षक महेंद्र अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, जिला युवा महामंत्री दिग्विजय सिंह, प्रियंका अवस्थी, उषा किरण सिंह, कैलाशी राम प्रकाश श्रीवास्तव, जगदीश चेनानी राजेंद्र अवस्थी आदि मौजूद रहे।