रायबरेली-सॉफ्टेज कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का वार्षिक समारोह सम्पन्न

रायबरेली-सॉफ्टेज कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का वार्षिक समारोह सम्पन्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली-सॉफ्टेज कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का वार्षिक समारोह ऊंचाहार नगर के एक गेस्ट हाउस में मनाया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ऊंचाहार व कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार त्यागी उपस्थित हुए ,उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन करके कार्यक्रम की शुरुआत की ।

वार्षिक उत्सव में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
कार्यक्रम का प्रबंधन नरेंद्र गुप्त (बबलू) प्रबंधक सोफ्टेज कंप्यूटर ने किया ।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को अंगवस्त्र पहना कर उनका सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में सारा समय मीडिया संस्थान के संचालक सूरज शुक्ल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बड़ों का आशीर्वाद लेकर  बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय त्यागी ने कहा कि आज के दौर में कंप्यूटर का बहुत बड़ा महत्व है ,मेरी संस्थान और बच्चों को शुभकानाएं हैं कि वो हमेशा तरक्की की ओर अग्रसर रहें।
इस मौके पर तमाम शिक्षण संस्थानों के संचालक व पत्रगणों सहित बच्चों के अभिभावक गण मौजूद रहे।