औरंगज़ेब लेन’ अब डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन के नाम से जानी जाएगी, NDMC ने लिया बड़ा निर्णय

औरंगज़ेब लेन’ अब डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन के नाम से जानी जाएगी, NDMC ने लिया बड़ा निर्णय

-:विज्ञापन:-

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने लुटियंस दिल्ली की औरंगज़ेब लेन का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर कर दिया है. इसको लेकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद का कहना है कि लेन का नाम डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर करने का उद्ददेश्य महापुरुषों को सम्मान देना है.

गौरतलब है कि अगस्त 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था. जबकि लेन का नाम नहीं बदला गया था. अब लेन का नाम भी बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम कर दिया है.

मामले की जानकारी देते हुए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि औरंगज़ेब लेन का नाम बदलने का प्रस्ताव बुधवार को NDMC की बैठक में आया था. NDMC एक्ट 1994 की सेक्शन 231 में नाम बदलने का अधिकार है.

उन्होंने बताया कि इसी अधिकार का प्रयोग करते हुए NDMC ने औरंगज़ेब लेन का नाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर किया गया है. उन्होंने कहा कि जिस औरंगजेब ने भारतीय आस्था, धर्म को धवस्त करने का काम किया उसके नाम पर कोई सड़क क्यों रहनी चाहिए?