रायबरेली-गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा गंगा किनारे बसे लोगों में दहशत,,,,

रायबरेली-गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा गंगा किनारे बसे लोगों में दहशत,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली पिछले चार दिनों से गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। जिससे गंगा किनारे बसे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गोकना घाट पर एक दर्जन सीढियां जल में डूब गई हैं। जिससे स्नानार्थियों को स्नान के लिए सीढ़ियों पर बैठकर स्नान करना पड़ रहा है। घाट के तीर्थपुरोहित पं. जितेंद्र द्विवेदी

 ने बताया कि पिछले 4-5 दिनों से गंगा का जल स्तर रोज बढ़ रहा है। घाट पर सीढ़ियों के ऊपर स्थापित शिवलिंग के चबूतरे तक जल भर गया है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को सुरक्षा की दृष्टि से स्नान के लिए सीढ़ियों से ज्यादा नीचे उतरने की सलाह नहीं दी जा रही है। इसके अलावा श्मशान घाट पर जल भरा होने से दाह संस्कार में लोगों को परेशानी होती है।