रायबरेली-एनटीपीसी की बंद यूनिट में तीन दिन बाद शुरू हुआ उत्पादन

रायबरेली-एनटीपीसी की बंद यूनिट में तीन दिन बाद शुरू हुआ उत्पादन

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -तकनीकी खराबी के कारण तीन दिन पहले बंद हुई 500 मेगावाट की यूनिट में उत्पादन शुरू हो गया है । यह यूनिट अब पूरे भार से से विद्युत उत्पादन कर रही है ।
      भीषण उमस भरी गर्मी और बढ़ी हुई बिजली की मांग के बीच एनटीपीसी ऊंचाहार से राहत भरी खबर है । परियोजना में 500 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या 6 को चालू कर दिया गया है । इस यूनिट के ब्वायलर ट्यूब में गैस रिसाव के कारण तीन दिन पहले बंद किया गया था । परियोजना से मिली जानकारी के अनुसार गैस रिसाव को दुरुस्त करने के बाद गुरुवार की रात यूनिट को चालू किया गया । पूरी रात यह यूनिट आयल गन पर चलाई गई । उसके बाद शुक्रवार की सुबह इसे कोयले पर चलाया जाने लगा । शुक्रवार दोपहर बाद यह यूनिट अपने पूरे भार पर विद्युत उत्पादन करने लगी है ।