Raibareli-थाना समाधान दिवस में तहसीलदार,नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष ने सुनीं फरियादियों की फरियाद*

Raibareli-थाना समाधान दिवस में तहसीलदार,नायब तहसीलदार  व थानाध्यक्ष ने सुनीं फरियादियों की फरियाद*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*कुल 7 शिकायतों में 2 शिकायतों का मौके पर किया गया निस्तारण*

रायबरेली-शनिवार को कोतवाली परिसर सरेनी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया,जहां तहसीलदार,नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं!थाना समाधान दिवस पर आई कुल 7 शिकायतों में 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तो वहीं अन्य 5 शिकायतों को अधीनस्थों को सौंप कर निष्पक्षता से शीघ्र निराकरण किए जाने का निर्देश दिया गया!कोतवाली सरेनी में आयोजित समाधान दिवस में लालगंज तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह,नायब तहसीलदार वेद प्रकाश व थानाध्यक्ष सरेनी हरिकेश सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं!तहसीलदार ने शेष 5 शिकायतों के लिए पुलिस व राजस्व टीमों को मौके पर भेज कर निष्पक्षता से जांच कर समाधान कराने के निर्देश दिए!इस दौरान अतिरिक्त थाना प्रभारी उरेश सिंह,उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह,राहुल मिश्रा,पंकज राज शरद,आरक्षी रजनीश,कानूनगो व लेखपाल आदि मौजूद रहे!

*एसडीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना समाधान दिवस*

लालगंज कोतवाली परिसर में एसडीएम अजीत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस संपन्न हुआ!एसडीएम ने गंभीरता के साथ फरियादियों की फरियाद सुनीं!इस बाबत कुल 10 शिकायतें आईं,जिनमें 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया,शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व की टीमें गठित कर निष्पक्षता के साथ जांच कर समाधान कराए जाने हेतु भेजी गई हैं!इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह समेत राजस्वकर्मी मौजूद रहे!