Raibareli--महाराजगंज SHO को गिरफ्तार करने के आदेश

Raibareli--महाराजगंज SHO को गिरफ्तार करने के आदेश
Raibareli--महाराजगंज SHO को गिरफ्तार करने के आदेश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला


गैर इरादतन हत्या के मामले में गवाही देने के लिए हाजिर न होने पर दिया आदेश


यूपी-एक्शन प्लान में शामिल एक गैर इरादतन हत्या की फाइल में गवाही देने के लिए अदालत में उपस्थित न होने पर कोर्ट ने रायबरेली के महाराजगंज थाना के एसएचओ राजेश कुमार सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है साथ ही अदालत ने ऐसो महाराजगंज को गिरफ्तार करने के लिए एसएसपी प्रशांत वर्मा को टीम गठित करने का आदेश दिया है अब मामले में अगली तिथि 27 अक्टूबर को होगी सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सुधाकर मिश्रा ने बताया कि बीकापुर कोतवाली के गैर इरादतन हत्या के मामले में सरकार बनाम पप्पू उर्फ हौसला में रायबरेली के महाराजगंज थाना में तैनात थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह गवाह है उक्त मामले में गवाही देने के लिए अदालत ने कई बार संबंध भेजा लेकिन उपस्थित नहीं हुए इस पर अदालत ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए थाना प्रभारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट और कुर्की की कार्यवाही शुरू करने के अधिक पत्र जारी किया है थानाध्यक्ष को गिरफ्तार करने के लिए अयोध्या एसएसपी प्रशांत वर्मा को टीम गठित करने का आदेश दिया है अदालत ने कहा है कि ऐसे ही मामले में टीम गठित करके थानाध्यक्ष को गिरफ्तार करके अगली पेशी पर न्यायालय के समक्ष पेश करें