Raibareli-भाजपा की सरेनी व बेनीमाधवगंज मंडलों के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक हुई सम्पन्न*

Raibareli-भाजपा की सरेनी व बेनीमाधवगंज मंडलों के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक हुई सम्पन्न*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री


*ब्लाक सभागार में सम्पन्न हुई बैठक*

*बैठक में कार्यकर्ताओं ने पानी की एक-एक बूँद को संरक्षित करने का संकल्प किया व्यक्त*

सरेनी-रायबरेली-भाजपा की सरेनी व बेनीमाधवगंज मंडलों के कार्यकर्ताओं की एक संयुक्त बैठक ब्लाक सभागार में सम्पन्न हुई!बैठक में कार्यकर्ताओं ने पानी की एक-एक बूँद को संरक्षित करने का संकल्प व्यक्त किया!सरेनी मंडल के अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि संसार में जल के बिना कोई जीवित नहीं रह सकता!जल ही जीवन है किन्तु प्रायः गांवों में लोग जल का अधाधुंध दोहन करते हैं,जो आने वाली पीढ़ियों के लिए हानिकारक है!श्री सिंह ने कहा कि पहले हम कुओं से पानी

 ले लेते थे फिर हैंडपम्प आये और अब सबमर्सिबल नलकूपों या पानी की टंकियों के सहारे लोग जी रहे हैं!धरती के नीचे स्थित जल धीरे-धीरे खर्च हो रहा है!अब हम सभी का कर्तव्य है कि पानी की एक-एक बूँद को संभाल कर खर्च करें व उसे भावी पीढ़ियों के लिए संरक्षित करने का काम अभी से शुरू कर दें!बैठक को धीरेन्द्र सिंह,अभय सिंह व मो.जुबैर ने भी संबोधित किया!इस अवसर पर सुबोध बाजपेई,दिवाकर मिश्रा,गोविंद शुक्ला,राजीव शुक्ला,अमरेन्द्र सिंह,रिशी सिंह,अजय सिंह,राजन वर्मा,अजय तिवारी,चन्द्रकान्त,राजू सिंह नीरज,परीक्षित सिंह आदि भाजपाई मौजूद रहे!