रायबरेली-स्वर्णिम भरत मिलाप उत्सव पर पदाधिकारियों का सम्मान

रायबरेली-स्वर्णिम भरत मिलाप उत्सव पर पदाधिकारियों का सम्मान
रायबरेली-स्वर्णिम भरत मिलाप उत्सव पर पदाधिकारियों का सम्मान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला


रायबरेली-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सरदार त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, जिला प्रभारी संदीप जैन जिला संरक्षक महेंद्र अग्रवाल नगर अध्यक्ष प्रभाकर गुप्ता कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता द्वारा रामकृपाल चौराहा भरत मिलाप कमेटी के 50 वे स्वर्णिम भरत मिलाप उत्सव के अवसर पर कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों विजय गुप्ता, सुंदर लाल गुप्ता, अनिल लोहिया, अनिल कुमार गुप्ता, स्वर्गीय मुकेश श्रीवास्तव, स्वर्गीय जितेंद्र श्रीवास्तव के पुत्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने अथक प्रयास से परंपरा को जीवित रखा और सन 72 से लगातार भरत मिलाप उत्सव का आयोजन करने में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं, जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा जिला प्रभारी संदीप जैन ने कहा कि सुंदर आकर्षक झांकियां रामकृपाल चौराहा की पहचान है मंडल आयोजकों को सम्मानित कर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही हो, जिला संरक्षक महेंद्र अग्रवाल कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि 75 वर्ष की आयु में विजय कुमार गुप्ता, सुंदर लाल गुप्ता द्वारा की किया जा रहा परंपरागत कार्य युवाओं को प्रेरणा देने का कार्य करेगा जो इस परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाते रहेंगे।इस मौके पर स्वप्निल कसौधन सौरभ पांडे, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, दुर्गेश वर्मा, केके गुप्ता, विमल गुप्ता उपस्थित रहे।