रायबरेली-DM की साख पर बट्टा लगा रहे तहसीलदार

रायबरेली-DM की साख पर बट्टा लगा रहे तहसीलदार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली इमानदार जिलाधिकारी  की साख पर तहसीलदार अजय गुप्ता बट्टा लगा रहे हैं।
 ऊंचाहार तहसीलदर के सामने नियम कानून कोई मायने नहीं रखता है इस बात का जीता जागता उदाहरण जो है कि अनुसूचित जात की कृषि योग्य भूमि को बिना परमिशन के दाखिल खारिज कर दिया हद तो तब हो गई जबकि विक्रेता शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर दर-दर भटकता रह गया जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी रामलाल अनुसूचित जाति की भूमि संख्या 1339 रकबा 0.339 का बैनामा पिछड़ी जाति के कुसमा देवी के नाम फर्जी परमिशन के आधार पर कर दिया गया था जिसके दाखिल खारिज तहसीलदार न्यायालय में लंबित क्योंकि उक्त भूमि गंगा एक्सप्रेसवे जा रही थी जिसके कारण तत्कालीन लेखपाल वर्तमान तहसीलदार ने मोटी रकम लेकर भूमि का दाखिल खारिज कर दिया जबकि विक्रेता में दाखिल खारिज पर आपत्ति भी लगा रखी थी और उसने अब तक इस संबंध में उच्चाधिकारियों को कई प्रार्थना पत्र देकर तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी किंतु वर्तमान तहसीलदार के सामने नियम कानून मायने नहीं रखते । भीटी तहसील दिवस में पीड़ित ने मामले की शिकायत तहसील दिवस में भी की किंतु तहसीलदार ने देखते ही उक्त प्रार्थना पत्र को अपने हाथ में ले लिया और मामले को रफा-दफा करते हुए डिस्पोज कर दिया अब देखना यह है कि इमानदार जिलाधिकारी इस भ्रष्ट तहसीलदार के खिलाफ क्या कार्यवाही करती हैं