रायबरेली-R एक्सप्रेस खबर का हुआ असर पट्टीरहस कैथवल गांव जांच करने पहुचे एसडीएम,,,,

रायबरेली-R एक्सप्रेस खबर का हुआ  असर पट्टीरहस कैथवल गांव जांच करने पहुचे एसडीएम,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742925637



ऊंचाहार-रायबरेली- दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को लखनऊ प्रयागराज लिंक मार्ग से जोड़ने के लिए पट्टी रहस कैथल गांव में इंटरलॉकिंग खड़िंजे का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों की गुणवत्ता की कमी की शिकायत पर एसडीएम ने जांच कर नमूना परख के लिए ईंट साथ ले गए हैं।
       लखनऊ प्रयागराज मार्ग के मदारीपुर मोड़ से पट्टी रहस कैथवल समेत कल्यानी, जब्बारी पुर, खंधारी पुर समेत दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को लिंक मार्ग से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पक्के मार्ग का निर्माण कराया गया है। पट्टी रहस कैथवल गांव में करीब आठ सौ मीटर पक्की सड़क के स्थान पर इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर शनिवार को एसडीएम आशीष कुमार मिश्र ने गांव पहुंचकर खड़ंजा की गुणवत्ता परखी। खामी पाए जाने पर जांच के लिए ईंट साथ ले गए। एसडीएम आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि जांच में ईटों की गुणवत्ता सही नहीं पाई गई। जिसे प्रयोगशाला भेज कर जांच कराई जाएगी। खामी पाए जाने पर कार्यदाई संस्था के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी।