Raibareli-चतुरी हत्याकांड के तीन वांछित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*

Raibareli-चतुरी हत्याकांड के तीन वांछित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*मृतक की पत्नी ने स्थानीय थाने में बुधवार को दर्ज कराई थी रिपोर्ट*

*पुरानी रंजिश बतायी गई विवाद की वजह*

*मारपीट में लहूलुहान हुए अधेड़ की ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही हो गई थी मौत*



सरेनी-रायबरेली-चतुरी हत्याकांड के तीन वांछित आरोपियों को गुरुवार को सरेनी पुलिस ने धूरेमऊ गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया!इनमें परनाम पुत्र राजू नट (40 वर्ष),प्रकाश पुत्र परनाम नट (19 वर्ष) व सविता पत्नी परनाम नट (38 वर्ष) शामिल हैं!मालूम हो कि बुधवार को सरेनी थाना क्षेत्र के सतवाखेड़ा गांव की कलावती पत्नी चतुरी ने सरेनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसके पति की लाठी डंडों से पीट पीट कर उस समय हत्या कर दी गयी जब वे आम के बाग की रखवाली कर रहे थे!विवाद की वजह पुरानी रंजिश बतायी गयी है!गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक उरेश सिंह,उप निरीक्षक लल्लन प्रसाद यादव,मुख्य आरक्षी महेश सिंह,आरक्षी सन्दीप यादव व महिला आरक्षी निगम गौड़ शामिल हैं!

*यह था पूरा मामला*

सरेनी स्थित सोतवाखेड़ा गांव में आम के बाग की रखवाली कर रहे 50 वर्षीय व्यक्ति की उसके पड़ोसियों ने आपसी विवाद में हत्या कर दी!सोतवाखेड़ा गांव की कलावती पत्नी चतुरी अपने पति के साथ आम की बाग की रखवाली कर रहे थे कि तभी नशे में आरोपी आये व पुरानी रंजिश के चलते आपस मे वाद विवाद करने लगे!सभी नशे में थे!तभी अचानक आवेश में आकर सभी ने मिलकर चतुरी के सिर पर लाठी डंडों से प्रहार कर दिया,जिससे वह लहूलुहान हो गया!उसे परिजन सीएचसी सरेनी ले गये,जहाँ गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया!वहाँ से उसे ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया किन्तु लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी!मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने बीते बुधवार को आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया!संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया!