रायबरेली-एनटीपीसी परियोजना के प्रदूषण से प्रभावित गांवों के 20 लोगों को दिये रोजगार,,,

रायबरेली-एनटीपीसी परियोजना के प्रदूषण से प्रभावित गांवों के 20 लोगों को दिये रोजगार,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी





ऊंचाहार-रायबरेली-एनटीपीसी परियोजना के प्रदूषण से प्रभावित गांवों के लोगों को परियोजना के राख उपयोगिता विभाग द्वारा स्वेच्छा से रोजगार देने की पहल की सराहना रोजगार पाने वाले लोगों ने की है।पिछले कुछ दिनों में करीबन 20 लोगों को रोजगार दिया गया है।
गौरतलब है कि परियोजना से निकलने वाली राख व धुंए से क्षेत्र के गंगेहरा गुलालगंज, रायपुर, बिकई, फरीदपुर, खुर्रमपुर,लबेदवा, भखरी, बहेरवा समेत करीबन दो दर्जन गांवों में रहने वाली हजारों की आबादी प्रभावित है, एनटीपीसी परियोजना के राख उपयोगिता विभाग ने पिछले कुछ दिनों में प्रभावित गांवों के रहने वाले आकाश, अमन श्रीवास्तव, राजकुमार, आर्दश तिवारी, बैकुंठ तिवारी समेत करीबन 20 लोगों को रोजगार देकर एक नई पहल की शुरुआत की है, वहीं रोजगार पाने वाले लोगों ने परियोजना के अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि एनटीपीसी ने हम लोगों को रोजगार देकर हमारे परिवार पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम करने का काम किया है।