रायबरेली- जमीन पर निर्माण करने का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट 7 लोग घायल

रायबरेली- जमीन पर निर्माण करने का विरोध करने पर  दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट 7 लोग घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-नाले की जमीन पर निर्माण करने का विरोध करने पर  दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों से कुल 7 लोग घायल हो गये, घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव जसौली का है, गाँव निवासी शिवप्रसाद का बेटा शिवा दरवाजे पर गुजरे नाले की जमीन पर पिलर के निर्माण को लेकर गड्ढे की खोदाई कर रहा था, तभी पड़ोस के रामचन्द्र ने उसे खोदाई करने से मना किया तो दोनों में कहासुनी होने लगी और थोड़ी ही देर में दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई, एक दूसरे को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया, जिसमें एक पक्ष से रामचन्द्र की पुत्रियां आरती 20 वर्ष, कीर्ति 15 वर्ष, पूजा 19 वर्ष व पुत्र रावेंन्द्र 10 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से शिवप्रसाद की पत्नी रानी देवी 40 वर्ष, पुत्री मिथलेश 19 वर्ष व बहू खुशुबू 18 वर्ष घायल हो गई, परिजनों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।