Raibareli-विधायक निधि से बनवायी जा रही सड़क में मानकों की अनदेखी से ग्रामीणों में आक्रोश

Raibareli-विधायक निधि से बनवायी जा रही सड़क में मानकों की अनदेखी से ग्रामीणों में आक्रोश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*समाजसेवी सर्वेश कुमार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजते हुए मानकों की अनदेखी का लगाया आरोप*

*ग्रामीणों ने की सामग्री की गुणवत्ता की जाँचकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की माँग*


सरेनी-रायबरेली-सरेनी ग्राम पंचायत में विधायक निधि से बनवायी जा रही सड़क में मानकों की अनदेखी से ग्रामीण आक्रोश में हैं!गांव के निवासी व समाजसेवी सर्वेश कुमार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर उल्लेख किया है कि उनके गांव में प्राइमरी स्कूल से खानपुर तक 300 मीटर सड़क का निर्माण विधायक निधि के फर्म से करवाया जा रहा है!इसमें पीली ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है!मिट्टी,मौरंग व सीमेंट के मिश्रण में भी मानकों की अनदेखी की जा रही है!गांव के नलनीश दीक्षित का कहना है कि सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का


 दावा कर रही है,किन्तु ठेकेदार मानकों का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं!इसके पूर्व लखनापुर गांव में भी इसी तरह मानकों की अनदेखी की गयी किन्तु आज तक कोई जाँच तक करने नहीं आया!गांव के योगेन्द्र कुमार,शिवकिशोर आदि ने भी सड़क में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की गुणवत्ता की जाँचकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की माँग की है!