Raibareli-सावन के प्रथम सोमवार को भवरेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका माथा

Raibareli-सावन के प्रथम सोमवार को भवरेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका माथा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां रायबरेली। रायबरेली -लखनऊ एवं उन्नाव की सीमा रामपुर सुदौली स्थित  सावन के सोमवार को लेकर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के दिशा निर्देश पर शिव मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी ।बताते चलें कि भवरेश्वर मंदिर में सावन के प्रथम सोमवार को मंदिर परिसर लाखों के बारात में शिवभक्त दर्शन के लिए आते हैं और कावड़ यात्रा के लिए थाना अध्यक्ष बृजेश राय द्वारा बेहतर व्यवस्था का इंतजाम किया गया था ।दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने के लिए बांस बल्लीयों के माध्यम से लाइन बनाकर दर्शन करने की लिए बेहतर सुविधा का इंतजाम किया गया था ।साईं नदी के किनारे स्नान करने वालों को समय-समय पर पुलिस द्वारा हिदायत दी गई थी ।साथ ही डूबने से बचाने के लिए स्टीमरो व नावो की भी व्यवस्था कराई गई थी।  निरीक्षण किया गया। प्रत्येक वर्ष से बेहतर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशासन द्वारा किया गया है ।थाने के अतिरिक्त जनपद से महिला पुलिसकर्मी एवं आरक्षी की तैनाती की जातीहै।  कावड़ यात्रा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना बछरावां क्षेत्र अन्तर्गत स्थित भवरेश्वर मन्दिर तक पहुंचने के रास्तों में भी पुलिस द्वारा जगह-जगह तैनाती की गई है। अत्यधिक भीड़ होने के चलते प्रशासन द्वारा मुख्य द्वार को छोड़कर पीछे के रास्ते से मंदिर में प्रवेश करने का इंतजाम किया गया है । मंदिर परिसर में लकड़ी की दुकाने लोहे की दुकान में एवं पशु बाजार सहित प्रयोग की वस्तुओं की दुकानें हजारों की संख्या में सजाई गई हैं।
 ।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी महाराजगंज, अरुण कुमार थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार राय, उपनिरीक्षक शेखर बालियान ,आरक्षी मनोज कुमार, विजय कुमार, महेश कुमार, महिला आरक्षी रुचि द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।