रायबरेली-गांव में जलभराव होने से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी,जिम्मेदार बेखबर,,,,

रायबरेली-गांव में जलभराव होने से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी,जिम्मेदार बेखबर,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली- दुल्हिन का पुरवा मजरे अरखा गांव में जल निकासी ना होने की वजह से गांव के चारों ओर जलभराव हो गया। जिसके चलते बरसात का गंदा पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है। जिससे लोगों के आवागमन में समस्या होने के साथ-साथ संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा मंडराने लगा है।
       गत दिनों से हो रही बेमौसम तेज बारिश का कहर ग्रामीणों पर आपदा बनकर टूट रही है। गांव के चारों ओर जलभराव हो जाने से गांव टापू में परिवर्तित हो गया है। जल निकासी ना होने के चलते लोगों के घरों के अंदर पानी प्रवेश करने लगा है। समस्या से निजात पाने के लिए सोमवार की सुबह दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने हाथों में फावड़ा लेकर श्रमदान करते हुए पास के तालाब तक नाली खोदकर बनाई। गांव के राम प्रताप मौर्य, उषा देवी, रामप्यारी, अर्जुन मौर्य, दिनेश विश्वकर्मा, मुंशी, राकेश विश्वकर्मा, रामभरोसे मौर्य, सत्रोहन आदि ने बताया कि गांव के चारों ओर पानी भर जाने की वजह से आवागमन के सारे रास्ते बंद हो गए हैं। लोगों के घरों में पानी घुसने की वजह से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नाला खोदवाए जाने को लेकर समय रहते ग्राम प्रधान से लेकर खंड विकास अधिकारी तक से गुहार लगाई गई। लेकिन जिम्मेदारों ने टालमटोल करते हुए बात अनसुनी कर दी। इस बाबत प्रभारी खंड विकास अधिकारी हरि नारायण सिंह ने बताया कि गांव की जल निकासी की समस्या को लेकर ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित कर जल्द ही नाला खुद वाया जाएगा।