Raibareli-अनियंत्रित कंटेनर ने फुटपाथ में लगी दुकानों सहित खड़ी कार को मारी टक्कर, कार सवार युवती की मौत, तीन घायल

Raibareli-अनियंत्रित कंटेनर ने फुटपाथ में लगी दुकानों सहित खड़ी कार को मारी टक्कर, कार सवार युवती की मौत, तीन घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां- रायबरेली-लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित कंटेनर में फुटपाथ पर लगी हुई दुकानों सहित खड़ी हुई कार को टक्कर मार दी, दुर्घटना में कार में बैठी हुई युवती की हुई मौत, तथा अन्य तीन लोग हुए घायल। घटना दिनांक 20 जुलाई शनिवार रात 9:00 बजे के आसपास लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर स्थित कुंदनगंज कस्बे में रायबरेली की ओर से लखनऊ की तरफ जा रहा एक कंटेनर अचानक अनियंत्रित हो गया। हाईवे के किनारे लगी हुई फुटपाथ पर अंडे की दुकान, सहित अन्य दुकानों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़ी हुई कार में टक्कर मार दी। कार में बैठी हुई युवती वर्षा अवस्थी पुत्री दशरथ अवस्थी निवासिनी जबरौली थाना मोहनलालगंज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कार चला रहे युवक प्रदीप दौड़ पुत्र रामगोपाल गौड़ निवासी मऊ थाना मोहनलालगंज जो कार के बाहर अंडे की दुकान पर खड़े हुए थे। चपेट में आ गए तथा अन्य सलाउद्दीन पुत्र बहुरूद्दीन उम्र 28 वर्ष निवासी कुंदनगंज, एवं सानू पुत्र मुन्ना उम्र 25 वर्ष निवासी कुंदनगंज फुटपाथ पर आसपास खड़े हुए थे। सभी लोग घायल हो गए। कंटेनर की टक्कर इतनी जोरदार थी खड़ी हुई कार को करीब 100 मीटर आगे तक घसीटते हुए लेकर चला गया। घटना को देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसी हुई युवती को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। मगर तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से बछरावां सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित किया। तथा अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार अस्पताल में ही किया गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस तथा स्थानीय लोग पहुंच गए। हाईवे पर करीब आधा घंटा मार्ग भी बाधित रहा। मृतका युवती के शव को पुलिस में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस बाबत थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही हैl