रायबरेली-सड़क हादसों में दो घायल,एक की हालत गंभीर

रायबरेली-सड़क हादसों में दो घायल,एक की हालत गंभीर

-:विज्ञापन:-



         रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -गुरुवार को क्षेत्र  अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए हैं । घायलों में एक की हालत नाजुक है , उसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है । 
      पहला हादसा  नगर के रेलवे क्रासिंग के पास की है, जहां बुधवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार राजकुमार 35 वर्ष निवासी दमगनिया मजरे वभनपुर घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
दूसरी घटना ऊंचाहार सलोन मार्ग पर अलीगंज मोड़ के पास की है, जहां गुरुवार की सुबह ई रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार मिश्रीलाल 44 वर्ष निवासी बरवलिया थाना सलोन गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल दो लोग सीएचसी आये थे, जिसमें एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।