Raibareli-अफवाहों पर ध्यान न दें व कानून हाथ में न लें : अजय प्रताप सिंह*

Raibareli-अफवाहों पर ध्यान न दें व कानून हाथ में न लें : अजय प्रताप सिंह*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*समाजसेवी ने अफवाहों से दूर रहने की लोगों से की अपील*

*अफवाहों का बाजार गर्म,पुलिस महकमा परेशान*


सरेनी-रायबरेली-शहर हो या गांव,हर जगह बच्चा व किडनी चोर की अफवाह ने लोगों के दिलों में घर कर लिया है!वहीं समाजसेवी अजय प्रताप सिंह उर्फ रोहित निवासी धनपालपुर ने लोगों से ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने व कानून हाथ में न लेने की अपील की है!बीते कुछ दिनों से ऐसी घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं कि गांव व शहर में रुमाल व शीशी में दवा लिए लोग बच्चों को उठाने की फिराक में हैं!तो

 कहीं यह अफवाह उड़ रही है कि कोई संदिग्ध आया जो बच्चा चोरी करने की फिराक में है!लगातार इन घटनाओं में इजाफा हो रहा है!पहले तो यह अफवाह ग्रामीण इलाकों में फैली थी!अब इन अफवाहों ने शहर और कस्बे के इलाकों में रहने वाले लोगों के जहन में भी घर करना शुरू कर दिया है!अफवाह के चलते लोग मानसिक विक्षिप्त लोगों को पकड़कर पीट देते हैं!बाद में जब पुलिस पड़ताल करती है तो पता चलता है कि एक बेगुनाह को बिना वजह ही पीट दिया गया!अफवाहों का बाजार इस कदर गर्म है कि इन घटनाओं से पुलिस महकमा भी काफी परेशान है!इसलिए जनहित को देखते हुए अफवाह न फैलायें और न फैलने दें!