आज 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, हिमाचल से लेकर INS विक्रांत तक किया गया योगाभ्यास
आज 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है.इसपर आपने वो कहावत तो सुनी होगी कि योग भगाए रोग…तो इसी के साथ दुनियाभर में लोग योग कर रहे है.योग करने के साथ ही दूसरों को भी योग करने के लिए प्रेरित कर रहे है.स्वस्थ शरीर के लिए योग करना बेहद ही अहम है. इसलिए हर रोज योगाभ्यास जरुर करें.
भारत समेत दुनिया भर में योग दिवस पर कार्यक्रम हुए. मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में योग किया.गोरक्षनाथ मंदिर में सीएम योगी ने योगाभ्यास किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने INS विक्रांत पर योग किया.केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल में योग किया.अनुराग ठाकुर ने हिमाचल के हमीरपुर में योग किया.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुग्राम में योग किया.उत्तराखंड के सीएम धामी ने हरिद्वार में योगी किया. सीएम धामी ने पतंजलि योग पीठ में योग किया.केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नोएडा में योग किया.
नोएडा स्टेडियम में स्मृति ईरानी ने योगाभ्यास किया.स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एम्स में योग किया.राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजभवन में योग किया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी राजभवन में योग किया.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में योग किया.उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जबलपुर में योग किया. MP के सीएम शिवराज सिंह ने जबलपुर में योग किया.
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने रेजीडेंसी में योग किया.जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी योग किया.स्वतंत्र देव ने गोसाईंगंज के गंगागंज में योग किया.