Raibareli-आईजीआरएस में 11 थानों की पुलिस रही अव्वल।

Raibareli-आईजीआरएस में 11 थानों की पुलिस रही अव्वल।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी
मो:8423408484


योगी सरकार की आईजीआरएस स्कीम से लोगो को समय पर न्याय मिलने लगा हैं।पुलिस महकमे में बीते जून माह की रिपोर्ट में रायबरेली के 11 थाने थानों में आई पीड़ितों की शिकायतों पर कार्यवाही करके उनकी मदद की है। रायबरेली में बीते जून  माह  में समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली(आईजीआरएस) पोर्टल के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की रैंकिंग में  रायबरेली जिले के 11 थानों को संयुक्त रूप से प्रदेश मे पहला  स्थान मिला है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि
आईजीआर एस पोर्टल पर विभिन्न स्रोतों से प्राप्त  संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया तथा समय से आख्यायें अपलोड कराकर संबंधित को प्रेषित की गयी। इस कठिन परिश्रम, लगन व अथक प्रयास से माह जून  की रैंकिंग में  रायबरेली को उत्तर प्रदेश में 11 वां तथा जोन में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। 
आईजीआरएस रैकिंग मे रायबरेली के थाना- कोतवाली नगर, मिल एरिया, महिला थाना,भदोखर,डलमऊ ,गदागंज, ऊंचाहार, डीह, महराजगंज, हरचन्दपुर, बछरांवा को संयुक्त रूप से प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिले में कुल 19 थाना है।