सपा विधायक मनोज पांडेय के घर पहुँचे अमित शाह

सपा विधायक मनोज पांडेय के घर पहुँचे अमित शाह

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824


लोकसभा चुनाव 2024 के बीच रायबरेली दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडेय के घर भी पहुंचे. यहां पर उन्होंने सपा विधायक के परिवारजनों से मुलाकात की.

इसके साथ ही रायबरेली से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह भी वहां मौजूद रहे.

बीजेपी रायबरेली सीट पर जीत का डंका बजाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. इस क्रम में गृहमंत्री अमित शाह रायबरेली पहुंचे हैं. इस दौरान वह सपा विधायक मनोज पांडेय से मुलाकात की है. अमित शाह से पहले अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने सपा विधायक मनोज पांडेय से मुकालत की थी, जिसके बाद मनोज पांडेय ने स्मृति ईरानी के साथ मंज पर भी दिखाई दिए थे.

रायबरेली सीट से बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को उम्मिदवार बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने राहुल गांधी को मौदान में उतारा है. कांग्रेस भी रायबरेली सीट पर एक बार फिर अपना कब्जा जमाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. इसलिए पार्टी के दिग्गज नेता रायबरेली पहुंच रहे हैं और जनता को साधने की कोशिश कर रहे हैं.

2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रीस प्रत्यासी सोनिया गांधी ने रायबरेली सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद यह सीट खाली हो गई है. एक बात और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस यूपी में केवल रायबरेली की सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई थी. अब सोनिया गांधी के इस सीट को छोड़ने के बाद राहुल गांधी को आगे किया गया है और कांग्रेस की तरफ से उनको प्रत्याशी बनाया गया है.

मनोज पांडेय के सचेतक पद से इस्तीफा देने के बाद से ही क़यास लगाया जा रहा था कि वो बीजेपी में जा सकते हैं. अब ये देखा जा रहा है कि बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार उनसे मुलाक़ात कर रहे हैं. उनके घर जा रहे हैं. अमित शाह से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उनके घर पहुँची थी, जिसके बाद स्मृति ईरानी के एक कार्यक्रम में मनोज पांडेय पहुँचे थे. चुनाव के बीच गृह मंत्री अमति शाह उनसे मिलने उनके घर पहुँचे हैं.