रायबरेली-कांग्रेस नेता ने गांव गांव चौपाल आयोजित कर सुनी जनसमस्या

रायबरेली-कांग्रेस नेता ने गांव गांव चौपाल आयोजित कर सुनी जनसमस्या

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने क्षेत्र के मेल्खा साहब, सुल्तानपुर जनौली, चबैनीहार, चौकदारन का पुरवा,अलीपुर चकराई,कुरौली बुधकर,धमधमा,जमुनापुर,पूरे त्रिभुवन सिंह का पुरवा, शहजादपुर, रामसांडा आदि गांवों में चौपाल एवं जनसंपर्क कर लोगो की समस्याएं सुनी एवं पौधरोपण कर लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया।
       इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि ऊंचाहार की जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाए और उसे पूरा किया जाए। आज ऊंचाहार की जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है,बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं,बिजली के कारण लोग अपने धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऊंचाहार के क्षेत्रीय विधायक की निष्क्रियता के कारण जनता बहुत परेशान है,छुट्टा जानवरों ने किसानों को बहुत ज्यादा परेशान कर दिया है।सरकार को इससे कोई लेना–देना नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि देश की जनता राहुल गांधी को आशा भरी नजरों से देख रही है।आज मोदी सरकार ने गरीबों की,किसानों की, नौजवानों की सुविधाओं को खत्म करने का काम किया है|इसके बाद उन्होंने पौधरोपण किया और कहा कि हम सबको ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना चाहिए और इसकी देखभाल अपने बच्चों की तरह करनी चाहिए।इसके बाद उन्होंने सुट्ठा हरदो में मंजीत कुमार की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक दु:खद मृत्यु की सूचना पाकर घर पहुंच कर पीड़ितजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से गौरा ब्लाक अध्यक्ष दल बहादुर सिंह,ऊंचाहार अध्यक्ष शंभू शरण पाल,वरिष्ठ नेता शिवकुमार पांडे,जिला सचिव शैलेंद्र सिंह,जिला सचिव अनुज सिंह,आर के सिंह,मोहम्मद मोबीन,शिव प्रसाद लोधी,भोला साहू,अंशु सिंह,बृजमोहन यादव,तेज प्रताप सिंह,राधेश्याम मौर्य,योगेंद्र सिंह,भिखारी मिश्रा,केसी प्रसाद तिवारी,कोमल यादव,बृजेश लोधी,बृजेश यादव,रवि सिंह,गोलू अग्रहरि,देवेंद्र सिंह चौहान,राजेश मौर्य,उमेश मिश्रा,युवराज सिंह,विकास सिंह,दिनेश मौर्य,राम नारायण सिंह,अजय अग्रहरि,रामदेव साहू,राजेंद्र लोधी,संदीप लोधी,केपी वर्मा, रमेश सरोज,संदीप सरोज,पप्पू मंसूरी, सुरेश मौर्य आदि लोग उपस्थित थे।