Raibareli-चोरी के सामान के साथ चोरी की योजना बनाते हुये 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Raibareli-चोरी के सामान के साथ  चोरी की योजना बनाते हुये 02 अभियुक्त गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां; रायबरेली-बछरावां पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।  जानकारी के अनुसार पुलिस गश्त के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में बछरावां पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिसमें भादवि से रिंकू यादव उर्फ प्रशांत पुत्र स्व0 गयाप्रसाद निवासी ग्राम रामपुर जोगा थाना सतरिख जनपद बाराबंकी, परमेश उर्फ पंचम पुत्र बजरंग निवासी बक्काश थाना सुशांत गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ कमिश्नरेट को चोरी के सामान के साथ तथा चोरी की योजना बनाते हुए थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 08 अदद बैटरी , 05 अदद चाभी, 01 अदद सब्बल, 01 अदद पेचकस, 1 अदद प्लास, 01 अदद वायर कटर, 01 अदद टार्च व अन्य सामग्री सामग्री बरामद की गई है ।पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा पुलिस की पूछताछ में प्रकाश में आया है कि पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे मुख्य रूप से उप-निरीक्षक शेखर कुमार ,मुख्य आरक्षी विजय कृष्ण यादव ,आरक्षी आशीष यादव ,आरक्षी राहुल कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।इस संबंध में थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार राय ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।