Raibareli-सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे है लालगंज तहसील में तैनात लेखपाल

Raibareli-सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे है लालगंज तहसील में तैनात लेखपाल
Raibareli-सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे है लालगंज तहसील में तैनात लेखपाल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

मुख्यमंत्री पोर्टल पर लेखपाल ने लगा दी झूठी रिपोर्ट पीड़िता ने डीएम से की शिकायत

रायबरेली- आम जनमानस की सुविधाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार तत्पर है जिसके लिए सरकार ने तमाम तरह के सोशल प्लेटफार्म तैयार कर रखे हैं जिससे लोगों को तत्काल न्याय मिल सके और अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक ऐसा पोर्टल तैयार किया गया है जिसे मुख्यमंत्री पोर्टल कहा जाता है जिसमें आम जनमानस अपनी शिकायतें दर्ज करा कर उसका निवारण चाहता है लेकिन जब भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी और कर्मचारी उस विभाग व संस्थान को चला रहे हो तो न्याय मिल पाना असंभव है मामला जिले के लालगंज तहसील का है यहाँ लेखपाल का कारनामा उजागर हुआ है लेखपाल ने जमीन की बिना पैमाइश ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर झूठी रिपोर्ट भेज कर उच्चाधिकारियों को गुमराह कर दिया।जिसका मामला जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के पास पहुचा हैं ।
लालगंज तहसील के सेमरपहा गांव के रहने वाले बुजुर्ग रामसरन ने अपनी बेटी के माध्यम से जिलाधिकारी के पास एक शिकायती पत्र दिया है। शिकायती पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को पीड़ित ने बताया हैं कि गाँव का एक दबंग व प्रभावशाली ब्यक्ति लेखपाल की मिलीभगत से  सरकारी सुरक्षित जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। जिसके चलते कई लोगो के आने जाने का रास्ता पूरीतरह से अवरुद्ध हो गया है। पीड़ित  बीते 6 महीने से लगातार तहसील व जिलाधिकारी कार्यालय के चक्कर काट रहा है। बुधवार को एक बार फिर से जिलाधिकारी  न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाकर डीएम से कार्यवाही की मांग की है