Raibareli-प्राथमिक विद्यालय के सामने ही जलभराव विद्यालय आने जाने में बच्चों को होती है दिक्कत*

Raibareli-प्राथमिक विद्यालय के सामने ही जलभराव विद्यालय आने जाने में बच्चों को होती है दिक्कत*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई

रायबरेली-जगतपुर कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने ही जलभराव की समस्या की वजह से बच्चो को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका साधना सिंह ने खंड विकास अधिकारी को कई बार समस्या से अवगत कराया लेकिन समस्या का निदान नहीं हो सका लगातार बच्चो को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय में सैकड़ों बच्चे रोजाना शिक्षा ग्रहण करने जाते है पानी की निकासी न होने व नालियों के निर्माण ना होने के कारण लगातार जलभराव की समस्या बरकरार है
लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मामले से लगातार अनजान बनकर लापरवाही का परिचय दे रहे है आश्चर्य की बात तो ये रही कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका साधना सिंह के द्वारा बताया गया को कई बार इस समस्या को लेकर खंड विकास अधिकारी को अवगत कराया वही जब इस संबंध में बात की गई तो खंड विकास अधिकारी ने सड़क के चौड़ीकरण का हवाला देते हुए मामले में टालमटोल करते नजर आए फिलहाल सड़क का चौड़ीकरण होगा या नहीं ये तो भविष्य के गर्भ में लेकिन अब सवाल ये है की आखिर संबंधित अधिकारी बच्चो के भविष्य से जुड़ी समस्याओं के निदान के बजाय समस्याओं से बचते नजर आ रहे है फिलहाल देखना ये है की संबंधित अधिकारियों के अनजाने पन व लापरवाही भरे बयान के बाद क्या इस समस्या का निदान हो पाएगा या ऐसे ही प्राथमिक विद्यालय जगतपुर के गेट के सामने भरा पानी अधिकारियों की गैर जिम्मेदारी भरे रवैए का प्रमाण देता रहेगा