Raibareli-बिजली की दुकान में हुई चोरी का व्यापार मंडल ने जल्द खुलासे की है मांग

Raibareli-बिजली की दुकान में हुई चोरी का व्यापार मंडल ने जल्द खुलासे की है  मांग

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

रायबरेली- चावला इलेक्ट्रिकल्स पर चोरी की घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता मौके पर पहुंचकर सदर थाना कोतवाली को सूचित किया मौके पर सूचना मिलते ही जहानाबाद चौकी इंचार्ज संजय कुमार सिंह ने पहुंचकर घटनास्थल को बारीकी से देखा फर्म के प्रोपराइटर रंजीत सिंह चावला ने बताया कि गल्ले में लगभग 35 से ₹40000 छोड़ रखे थे जो की पार्टी को भुगतान करना था गल्ले में कई बैंकों की चेक बुक भी रखी थी जिसे चोर उठा कर ले गए रंजीत सिंह चावला ने बताया कि पड़ोस के चाट वाले दुकानदार ने फोन पर सुबह 7:00 बजे बताया कि दुकान का शटर टूटा हुआ है मौके पर पहुंचकर व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता को सूचित किया पुलिस के आने के पश्चात सटर को पूरा उठाया गया तो देखा कि गल्ले में रखें नगदी बैंक पासबुक, चेक बुक, वा देनदारी लेनदारी के पर्चे सभी गायब थे एवं उसी के निकट टाइटन चश्मे के शोरूम में कैश काउंटर से ₹5000 चोरों ने पार कर दिए मौके पर जिला अध्यक्ष सरदार त्रिलोचन जी छाबड़ा ने पहुंचकर खेद व्यक्त किया, प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि शहर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं अभी 15 दिनों पूर्व इसी रोड पर स्थित सत्या होटल के नीचे एसी के आउटर चोरों ने खोल लिया, पुलिस द्वारा लगातार गुड वर्क करने के पश्चात भी घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा आगे सर्दी के मौसम में घटनाओं में बढ़ोतरी ना हो उसके लिए सभी सम्मानित दुकानदार दुकानों में वह दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएं साथी साथ पुलिस प्रशासन से चोरी की घटना के जल्द खुलासे की मांग की है।