Raibareli-नारियल तोड़कर डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

Raibareli-नारियल तोड़कर डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

नारियल तोड़कर 25 नाली व 10 इंटरलॉकिंग खड़ंजा का डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

 डलमऊ-रायबरेली-शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड़ के अथक प्रयासों से नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में कराए जाने वाले 25 नाले व नालियों के कार्य एवं नगर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में इंटरलॉकिंग व खरंजा निर्माण कार्य का शुभारंभ डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश गौड़ ने नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि नगर के सर्वांगीण विकास एवं चौमुखी विकास व जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सरकार की मंशा अनुरूप कार्य किया जा रहा है डलमऊ नगर क्षेत्र से 30 स्थानों पर इंटरलॉकिंग वनाली बनाए जाने हेतु प्रस्ताव स्वीकृत कर शासन को भेजा जा चुका है जिसका कार्य जल्द ही कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है,श्री अध्यक्ष ने निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य को सा समय एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाए इस मौके पर डलमऊ अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौड़ सोहराब अली  दिलीप बाजपाई मनोज पांडे गिरजा शंकर त्रिपाठी शैलेश मिश्रा विपिन त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।