Income Tax के अपर आयुक्त ने 10 साल में कमाए करोड़ों, CBI ने रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में जमा किये दस्तावेज !

Income Tax के अपर आयुक्त ने 10 साल में कमाए करोड़ों, CBI ने रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में जमा किये दस्तावेज !
Income Tax के अपर आयुक्त ने 10 साल में कमाए करोड़ों, CBI ने रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में जमा किये दस्तावेज !

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

मुरादाबाद में कार्यरत आयकर विभाग के तत्कालीन अपर आयुक्त अमित निगम के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में CBI ने रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें सम्बंधित दस्तावेजों के साथ CBI कोर्ट में पेश किया। मामले की जाँच CBI के डिप्टी एसपी कमल प्रकश शर्मा कर रहे हैं। अमित मौजूदा समय में लखनऊ में अपर आयुक्त हैं।

CBI के अनुसार, अमित निगम वर्ष ने साल 2008 से 2018 तक करोड़ों की संपत्ति अर्जित की। इस दौरान वे मुरादाबाद के आयकर विभाग में सहायक आयुक्त, उप आयुक्त और अपर आयुक्त के पद पर तैनात थे। अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अमित ने लगभग 8 करोड़ रूपए की सम्पत्ति अर्जित की।
CBI की जाँच में पता चला कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में 32.22 लाख का फ्लैट, लखनऊ में केंद्रीय बिहार में 30 लाख रूपए में केंद्रीय कर्मचारी वेलफेयर हाउसिंग स्कीम के तहत खरीदी। इसके अतिरिक्त लखनऊ के इंदिरा नगर में भी 2 कोठी बनी हुई हैं।