डिप्टी सीएम योगी से नाराज हैं और यूपी BJP में एक बड़ी फूट

डिप्टी सीएम योगी से नाराज हैं और यूपी BJP में एक बड़ी फूट

-:विज्ञापन:-

दोनों ही  डिप्टी सीएम योगी से नाराज हैं और यूपी BJP में एक बड़ी फूटहो गई है। इन सवालों पर विधानसभा सत्र के पहले दिन ही विराम लग चुका था जब दोनों डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री के साथ खड़े हुए थे।

वहीं, आज भी जब विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सीएम योगी विधान परिषद पहुंचे। सीएम को देखते ही डिप्टी सीएम के‌शव मौर्य खड़े हुए। उन्होंने सीएम के लिए अपनी सीट छोड़ दी। इसके बाद दोनों नेता अलग-बगल बैठे।

ब्रजेश पाठक ने सीएम योगी से बातचीत की
यही नहीं, नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के सवालों पर जवाब देने से पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएम योगी से बातचीत की। इस दौरान केशव मौर्य मुस्कराते हुए सीएम की ओर देखते रहे। इधर, विधानसभा में सपा विधायक अनिल प्रधान ने कहा- अगर ऊर्जा मंत्री किसी गांव में चले जाएं। ये बात वहां के लोगों पता चल जाए कि ये ऊर्जा मंत्री हैं, तो उन्हें बैठा लेंगे, जाने नहीं देंगे।

विधानसभा में बिजली समस्या को लेकर घिरी सरकार। बिजली कटौती को लेकर विपक्ष ने ऊर्जामंत्री एके शर्मा को घेरा. ऊर्जा मंत्री एके सिंह से बोले सपा MLA अनिल प्रधान। सरकार पैसा देने के बावजूद नहीं दे पा रही बिजली उपकरण। ऊर्जा मंत्री अगर किसी गाँव चले जाए, तो गांव के लोग इन्हे बैठा लेंगे गाँव से बाहर नहीं जाने देंगे।