सावन में काशी को मिलेगी सौगात, गंगा की लहरों पर दौड़ेगी वाटर टैक्सी
![सावन में काशी को मिलेगी सौगात, गंगा की लहरों पर दौड़ेगी वाटर टैक्सी](https://raebareliexpress.in/uploads/images/image_750x_649d7784f3f43वाराणसी-11.jpg.jpg)
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में सावन के पर्व पर वाटर टैक्सी के रूप में बड़ी सौगात मिलेगी. वाटर टैक्सी के ट्रायल के बाद वाराणसी प्रशासन ने संचालन को लेकर हरी झंडी दे दी है.वाराणसी में फिलहाल 10 वाटर टैक्सी आ चुकी है. प्रारंभिक रूप से 2 वाटर टैक्सी का संचालन करवाया जाएगा. इसके बाद यात्रियों के डिमांड के अनुसार अन्य वाटर टैक्सी की संख्या में इजाफा किया जाएगा.
वाटर टैक्सी को वाराणसी प्रशासन की मिली मंजूरी…
गंगा में वाटर टैक्सी के ट्रायल के साथ वाराणसी प्रशासन ने इसके संचालन की मंजूरी दे दी है. वाटर टैक्सी के ट्रायल के दौरान वाराणसी के कमिश्नर और डीएम सहित तमाम अधिकारियों ने नमो घाट से वाटर टैक्सी पर बैठ इसका जायजा लिया.अधिकारियों ने निरीक्षण में सब कुछ ठीक पाए जाने पर वाराणसी प्रशासन ने वाटर टैक्सी के संचालन के लिए हरी झंडी दे दिया है.
वाटर टैक्सी का किराया और समय हुआ तय…
गुजरात के भावनगर की कंपनी से मंगाई गई 10 वाटर टैक्सी में यात्री वाटर टैक्सी के साथ शव वाहिनी और वाटर एंबुलेंस भी शामिल है. अधिकारियों के अनुसार वाटर टैक्सी नमो घाट से अस्सी घाट के बीच चलेगा. वाटर टैक्सी को अस्सी से नमो घाट, हरिश्चंद्र घाट, मणिकर्णिका घाट, अस्सी घाट से श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और नमो घाट से श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक इन चार रूटों पर चलाया जाएगा.वहीं वाटर टैक्सी का किराया भी तय कर दिया गया है.नमो घाट से अस्सी घाट तक 345 रुपए, हरिश्चंद्र घाट से मणिकर्णिका घाट 125 रुपए, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से नमो घाट 175 रुपए और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से अस्सी घाट के लिए 175 रुपए प्रति व्यक्ति किराया तय किया गया है.
वाटर टैक्सी लगाएगी 10 फेरे, एक साथ 86 यात्री करेंगे यात्रा
नमो घाट से अस्सी घाट के बीच चार रूट पर चलने वाला वाटर टैक्सी प्रतिदिन 10 फेरे लगाएगी.इस फेरो में यात्रियों को आने और जाने की सुविधा के लिए एक साथ टिकट प्रदान करने और समय निर्धारित किया जाएगा. वाटर टैक्सी की क्षमता को लेकर वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाटर टैक्सी में एक साथ 86 यात्रियों के बैठने की क्षमता है.ऐसे में वाटर टैक्सी के संचालन होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही वाराणसी में वाटर टैक्सी के संचालन होने से शहर की ट्रैफिक कंट्रोल में भी काफी सुविधा होगी.
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)