Raibareli-सरेनी क्षेत्र में चोरों का आतंक,लगातार हो रही चोरियां*

Raibareli-सरेनी क्षेत्र में चोरों का आतंक,लगातार हो रही चोरियां*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*लाखों की नगदी समेत जेवरात पर चोरों ने हांथ किया साफ*

*पीड़ित ने दो लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को दी तहरीर*

सरेनी-रायबरेली-क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है!बीती रात बेखौफ चोर क्षेत्र के एक गांव में छत पर चढ़कर आंगन में उतर आए और ताला तोड़कर कमरे में घुस गए फिर बक्सों का ताला तोड़कर साढ़े चार लाख की नगदी व लाखों के जेवर चुरा ले गए!पीड़ित ने सोमवार को पुलिस को तहरीर दे दिया है!थाना क्षेत्र के पल्टीखेड़ा गांव के रहने वाले श्याम शंकर शुक्ला पुत्र शिव विलास शुक्ला की छत पर बीती रात चोर चढ़कर आंगन में उतर आए और कमरों का ताला तोड़कर बक्सों का ताला तोड़ डाला और साढ़े चार लाख की नगदी,दो सोने की जंजीर,फूल, एक जोड़ी झुमकी,1 जोड़ी बाला, चार कंगन,एक हार,चार अंगूठी, दो सलाई,एक मंगलसूत्र,आधा किलो चांदी के पायल,2 जोड़ी पायल,हाफ पेटी,10 सिक्के,किसान विकास पत्र के कागजात कीमत चार लाख रुपये तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सरेनी,बैंक आफ बड़ौदा सरेनी व डाकघर एन.एस.सी. वाली पास बुकें भी उठा ले गये!घटना से हड़कंप मच गया!पीड़ित ने 2 लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दे दिया है!पुलिस ने घटना की जांच कर कार्यवाही तेज कर दी है!

*पिछली हुई चोरी की घटनाओं का अभी तक नहीं हो सका खुलासा*

क्षेत्र में आय दिन चोरी की घटनाओं में इजाफा होता दिख रहा है!वहीं इस बाबत लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खुलती नजर आ रही है!बीते दो माह में हुई कई चोरियों का खुलासा करने में सरेनी पुलिस नाकाम रही है!वहीं बीते एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के अंतर्गत गेगासो चौकी क्षेत्र में एक ही रात हुई तीन चोरी की वारदातों का खुलासा करने में भी पुलिस असहाय दिख रही है!लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है!