रायबरेली- झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार,जिम्मेदार बेखबर

रायबरेली- झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार,जिम्मेदार बेखबर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-गले में आला,सफेद शर्ट और गले में बेहतरीन आला,यही नहीं बकायदे  ग्लूकोज की ड्रिप लगा क्लीनिक में एडमिट पेसेंट,यह नजारा किसी एमबीबीएस डॉक्टर के अस्पताल का नही है बल्कि रोहनिया विकास खंड में फैले झोलाछाप डॉक्टरों के अवैध क्लीनिक का है।
शनिवार को सारा R एक्सप्रेस की टीम ने जब क्षेत्र भ्रमण पर निकली तो हर गली, गलियारों में झोलाछाप डॉक्टरों से रूबरू होना पड़ा ।
गंगश्री चौराहे पर जाहिद नाम के झोलछाप डॉक्टर की क्लीनिक मिली जहां पर सरेनी गांव का एक मरीज भर्ती था और बकायदे उसको ड्रिप लगाई गई थी पूछने पर उसने बताया कि उसे काफी समय से बुखार आ रहा था ,जब क्लीनिक संचालक डॉक्टर जाहिद खान से क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकरी चाही गई तो उन्होंने बताया कि सीएमओ रायबरेली के यहां आवेदन कर दिया है लेकिन रजिस्ट्रेशन नही हुआ है।
आगे बढ़ने पर उधवमऊ ,कलेहे ,मुरारमऊ जैसे तमाम स्थानों पर  अवैध क्लीनिक संचालित मिली।

*क्षेत्र में  झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार*

ऊंचाहार। क्षेत्र के सवैया तिराहा ,खोजनपुर जैसे स्थानों पर अवैध क्लीनिक संचालित हैं,जमुनापार मुख्य चौराहे के निकट हड्डी रोग के चिकित्सक के रूप में झोलाछाप डॉक्टर का नाम ज्यादा विख्यात हो रहा है इसके अलावा   खरौली मार्ग जमुनापुर में साहू डॉक्टर , व जमुनापुर से रामचंद्र पुर रोड पर भी कई अवैध क्लीनिक संचालित हैं।इसके साथ ही  मतीनगंज  मुख्य चौराहे के ठीक पहले पुल के निकट  साहू क्लीनिक भी जोरों से चर्चित हो रही है बताया जा रहा है कि इसका संचालन भी झोलाछाप डॉक्टर ही करता है। इसके अलावा मतिनगंज मझलेपुर मार्ग ,कजियाना के इर्द गिर्द भी कई अवैध झोलाछाप डॉक्टर अपना फड़ बसाए हुए हैं।
इस बाबत रोहनिया के सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर एम के शर्मा ने बताया कि सीएमओ स्तर से साफ निर्देश हैं कि कोई भी कार्यवाही के लिए सीएमओ को सूचना दें।
उन्होंने कहा कि अवैध झोलाछाप डॉक्टरों की सूचना सीएमओ को भेजी जा रही है।