बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है बिपरजॉय तूफान… आपदा प्रबंधन के मंत्रियों के साथ अमित शाह ने की बैठक
![बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है बिपरजॉय तूफान… आपदा प्रबंधन के मंत्रियों के साथ अमित शाह ने की बैठक](https://raebareliexpress.in/uploads/images/image_750x_64890b566f556AMIT-SHAHHHHH.jpg.jpg)
दिल्ली– बिपरजॉय चक्रवात तूफान गुजरात सहित तटीय इलाकों में तेजी से बढ़ रहा है. जितना करीब ये तूफान शहरी इलाकों में पहुंचा रहा है. उतना ही ज्यादा ये तूफान खतरनाक होता जा रहा है. इसी बिपरजॉय तूफान को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया है.
दरअसल, आपदा प्रबंधन के मंत्रियों के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक की. बैठक में बिपरजॉय चक्रवात को लेकर अमित शाह बोले. अमित शाह ने कहा कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रियों के साथ बैठक की गई है. हमें अपनी तैयारियों को पुख्ता करना है.
आपदाओं ने अपना स्वरूप बदला है.तूफान से बचने के लिए हम तैयारी कर रहे हैं.अमित शाह ने ये भी कहा कि हम मिलकर आपदा का सामना करेंगे.350 जिलों में वॉलेंटियर तैयार किए गए हैं. आपदा प्रबंधन के लिए टीमें तैयार की गई हैं.
कई इलाकों में बाढ़ का खतरा है. आपदा को लेकर व्यापक तैयारी और प्लानिंग करनी होगी.
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)