रायबरेली-अवैध बिल्डिंगों पर चला जिला प्रशासन का चाबुक

रायबरेली-अवैध बिल्डिंगों पर चला जिला प्रशासन का चाबुक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-योगी सरकार के निर्देशों का रायबरेली में भी पालन शुरू हो गया है।  यहां बिना नक्शा के बन रहे चार भवनों  को रायबरेली विकास प्राधिकरण ने सील कर दिया है। वहीं एक भवन आवासीय नक्शा पास कराकर व्यवसायिक भवन बनाये जाने के कारण सील किया गया है। दरअसल योगी सरकार अवैध निर्माण को लेकर सख्त रुख इख्तियार किये है। इसी के मद्देनजर रायबरेली विकास प्राधिकरण शहर भर में अवैध रूप से बन रहे व्यावसायिक और आवासीय भवनों को चिन्हित कर रही है। भवन स्वामियों को नोटिस देने के संतोषजनक जवाब न दिए जाने की दशा में आज छजलापुर,कैपरगंज,नेहरू नगर और त्रिपुला के पास चार ऐसे भवनों को सील किया गया जिनके नक्शे नहीं पास थे। वहीं सुपर मार्केट में आवासीय नक्शा पास कराकर व्यावसायिक भवन बनाये जाने के कारण उसे सील किया गया है। इसके अलावा शहर के अलग अलग हिस्सों में बन रहे आठ भवनों का कार्य भी रुकवाया गया है।