Raibareli-चोरों ने एक घर को बनाया निशाना,लाखों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम*

Raibareli-चोरों ने एक घर को बनाया निशाना,लाखों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम*
Raibareli-चोरों ने एक घर को बनाया निशाना,लाखों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम*

-:विज्ञापन:-

सुधीर अग्निहोत्री

*पीड़ित ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र*

*मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस*

रायबरेली-लालगंज स्थित बाल्हेश्वर मंदिर के पुजारी तथा ऐहार गांव के रहने वाले विमल कुमार उर्फ पंडित झिलमिल जी महाराज के घर बीती रात घुसे चोरों ने लगभग 5 लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के आभूषण,कीमती बर्तन,कपड़े तथा 25 हजार की नगदी गायब कर दी!चोरों ने घर में रखी चीनी,साबुन तथा कपड़े

 धोने का पाउडर तक नहीं छोड़ा और वह भी उठा ले गए!रात लगभग 2:00 बजे कंचन शुक्ल की नींद खुली तो उन्होंने घर में खटपट की आवाज सुनी!उनके शोर मचाने पर चोर भाग निकले!रात में ही सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली!सुबह क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक तथा कोतवाल शिव शंकर सिंह मौके पर पहुंचे!पीड़ित पंडित झिलमिल जी महाराज ने बताया कि मामले का शिकायती पत्र लालगंज पुलिस को दिया गया है!फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है और शीघ्र खुलासे की बात कह रही है!