पीड़ितों की समस्या को गम्भीरता से सुनकर समय से करें निस्तारण: माला श्रीवास्तव

पीड़ितों की समस्या को गम्भीरता से सुनकर समय से करें निस्तारण: माला श्रीवास्तव
पीड़ितों की समस्या को गम्भीरता से सुनकर समय से करें निस्तारण: माला श्रीवास्तव

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

डीएम ने कोतवाली सदर रायबरेली में लोगो की समस्याओं को सुना

रायबरेली-
जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी ने कोतवाली सदर रायबरेली में आयोजित थाना दिवस पर आम जन की समस्याओं/फरियादियों को सुना और उनके निराकरण के निर्देश सम्बन्धित थानाध्यक्ष व राजस्व अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि थाना दिवस पर आने वाले फरियादियों की समस्या को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ सुने और उसका समय से निस्तारण करें।
  जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव द्वारा कोतवाली रायबरेली के समाधान दिवस रजिस्टर, एंटी रोमियो रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर चेक किया। उन्होंने कहा कि रजिस्टर में दर्ज विवादो को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष तथा राजस्व अधिकारियों को थाना दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा में निस्तारित किए जाने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकरण में जांच आदि की जरूरत हो तो अवश्य करें। समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए और शिकायतों के निस्तारण पेपर पर ही नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर भी किया जाये। उन्होंने कहा कि कोई भी जांच आदि पूरी तरह से निष्पक्ष, निर्भीक पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ करे। दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करें तथा निर्दोष के खिलाफ फर्जी कोई कार्यवाही न की जाये। जिलाधिकारी ने राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम बनाकर तथा मौके पर जाकर दोनों पक्षों को सुनते हुए समस्याओं को निस्तारित करने का निर्देश दिये।