Raibareli-तहसीलदार साहब करते रहे जनसुनवाई, उधर दूसरे साहब खेलते रहे मोबाइल में गेम*

Raibareli-तहसीलदार साहब करते रहे जनसुनवाई, उधर दूसरे साहब खेलते रहे मोबाइल में गेम*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- कोशिश जायसवाल (माइकल)

*गन्ना विभाग के अधिकारी राजेंद्र प्रसाद मोबाइल में खेल रहे थे तीन पत्ती का खेल*

*ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई अच्युत अग्रवाल खेल रहे थे शतरंज*



महराजगंज-रायबरेली-तहसीलदार अनिल पाठक की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 28 शिकायतें आयी जिसमें से मौके पर मात्र 4 शिकायतों का निस्तारण किया जा सका।
     बताते चलें कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों का टोंटा रहा। सुबह 10 बजे से आरम्भ हुए समाधान दिवस में उपस्थित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी बैठे बैठे ऊब रहे थे, इस दौरान कई अधिकारी अपने मोबाइल पर फेसबुक, व्हाट्अप, में व्यस्त थे। इस दौरान एक मीडियाकर्मी के कैमरे में गन्ना विभाग के अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मोबाइल पर तीन पत्ती खेलते कैद हो गये तो वहीं ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अवर अभियन्ता अच्युत अग्रवाल मोबाइल पर शतरंज खेलते कैमरे की चपेट में आ गये। दोनो ही अधिकारियों के मोबाइल में गेम खेलने की फोटो सारा दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रही। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 28 शिकायतें आयी। जिसमें राजस्व की 9 , पुलिस की 9 , विकास की 2, विद्युत की 5 एवं अन्य 3 शिकायतें रही। जिनमें से मौके पर 4 शिकायतों का निस्तारण किया जा सका। इस दौरान तहसीलदार अनिल पाठक, खण्ड विकास अधिकारी शिव बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता, अंकित यादव, अरूण श्रीवास्तव, धनेन्द्र सिंह, कानूनगो महेश सोनकर , राम सेवक , मेवालाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
फोटो -