Raibareli-नेत्र शिविर में नेत्र रोगियों 70 रोगियो का परीक्षण 20रोगियो का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन।

Raibareli-नेत्र शिविर में नेत्र  रोगियों 70 रोगियो  का परीक्षण 20रोगियो  का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई

जगतपुर-रायबरेली-इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय मुंशीगंज अमेठी के सौजन्य से ग्राम पंचायत पारी के पंचायत भवन में  नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन  जगतपुर पर किया गया। इस शिविर में 70   से अधिक नेत्र रोगियों का इलाज किया गया वही 20 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु  पंजीकरण किया गया आए हुऐ मरीजों का इलाज डाक्टर विमल वर्मा     ने किया ,। इस अवसर  ग्राम प्रधान पारी ने बताया कि सेवा ही संकल्प अभियान के तहत यह नेत्र शिविर लगातार लगाया जा रहा है। यह शिविर हर तीन महीने में लगेगा । जिससे आम गरीब लोगो को सहयता मिलेगी   जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने कहा  इन शिविरों में आकर के लोग निशुल्क रूप से अपने नेत्रों में  ज्योति प्राप्त कर  रहे हैं । यह गरीब लोगों की सेवा का माध्यम है और यह सेवा का कार्य लगातार जारी रहेगा।।  अलग अलग स्थानों पर कैप के माध्यम से लोगो की सेवा करने का प्रयास जारी हैं ।  उन्होंने कहा की सांसद सोनिया गांधी जी की प्रेरणा से सेवा के संकल्प अभियान के तहत आखिरी जरुरत मंद इन्सान तक नेत्र ज्योति दी जानी है डाक्टर अविनाश द्विवेदी ने 32 तांत के मरीजों का ईलाज किया। इस अवसर पर कैंप कोऑर्डिनेटर उमाशंकर मिश्रा तान्या बाजपेई कहकशा हेमा बाजपेई पवन श्रीवस्तव मनोज यादव मनोज मिश्र बच्चू शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे।।