रायबरेली-खाद्य सुरक्षा की टीम ने दो कुंतल मिलावटी खोया पकड़ा

रायबरेली-खाद्य सुरक्षा की टीम ने दो कुंतल मिलावटी खोया पकड़ा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊँचाहार-रायबरेली-खाद्य सुरक्षा की टीम ने ऊंचाहार में छापेमारी कर दो कुंतल मिलावटी खोया पकड़ा है ।
पकड़े गए मिलावटी खोए का सैंपल भरकर जांच के लिए भेजा गया है ।
मंगलवार की प्रातः खाद्य सुरक्षा टीम ने नगर के बस स्टॉप स्थित चाचा खोया भंडार पर छापेमारी कर 2 कुंतल मिलावटी  खोया बरामद कर दुकान संचालक धर्मेंद्र कुमार साहू से पूछताछ सुरु कर दी है।


खाद्य सुरक्षा टीम में महाराजगंज खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रचिता तिवारी , सलोन खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्येंद्र यादव , व ऊंचाहार खाद्य सुरक्षा अधिकारी सौरभ उत्तम सामिल थे ।