Raibareli-टेंपो की टक्कर से 60 वर्षीय वृद्ध की घटनास्थल पर मौत।

Raibareli-टेंपो की टक्कर से 60 वर्षीय वृद्ध की घटनास्थल पर मौत।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- रामजी राय 
मो-945 1130 505

पुलिस ने टेंपो को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सलोन-कोतवाली क्षेत्र के साहब गंज बाजार में टेंपो की टक्कर से रोड के किनारे खड़े 60 वर्षीय वृद्ध की मौके पर मौत हो गई जिसे करहिया बाजार पुलिस चौकी के सिपाही एंबुलेंस से लेकर उसे सीएचसी  ले गए वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रतापगढ़ जनपद के थाना उदयपुर क्षेत्र के निनैया गांव निवासी 60 वर्षीय लाल दत्त तिवारी पुत्र शारदा तिवारी रविवार को दोपहर लगभग 3:00 बजे रायबरेली प्रतापगढ़ मार्ग स्थित साहब गंज बाजार में रोड के किनारे खड़े थे। उसी बीच सलोन की तरफ से प्रतापगढ़ की तरफ जा रहे टेंपो ने रोड के किनारे खड़े वृद्ध को टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उसे उठाकर सीएचसी सलोन ले गए वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तथा दुर्घटना करके भाग रहे टेंपो को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है मौके से ड्राइवर टेंपो छोड़कर फरार हो गया। इस घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।