Raibareli-कौशल विकास संस्थान, रायबरेली में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया

Raibareli-कौशल विकास संस्थान, रायबरेली में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

कौशल विकास संस्थान, रायबरेली, देश के प्रतिष्ठित छः  मुख्य संस्थानों में से एक है जिनका परिचालन तेल और गैस क्षेत्र की आठ प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निगमित सामाजिक दायित्व निधि द्वारा किया जाता है। ज्ञात हो कि इस संस्थान के संचालन का दायित्व गेल (इंडिया) लिमिटेड  को दिया गया है। इस प्रमुख संस्थान में  2017  से अब तक लगभग  1600  लाभार्थियों को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जा चुका है तथा वर्तमान सत्र में संस्थान में प्रशिक्षण के लिए नामांकन कि प्रक्रिया जारी है।
कौशल विकास संस्थान, रायबरेली में गुरु पूर्णिमा का आयोजन दिनांक 03/07/23 को हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि श्री ए एम त्रिपाठी (सी ईओ, एसडीआई रायबरेली), श्री संजय वर्मा (मुख्य प्रबंधक, एसडीआई रायबरेली), श्री सुधीर बेहरा (कार्यवाहक प्राचार्य, एसडीआई रायबरेली)और संस्था के अन्य सभी शिक्षक गण भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसडीआई रायबरेली के छात्रों ने अपने गुरुओं को सम्मानित किया और उन्हें उनके अध्यापक और मार्गदर्शक के रूप में स्तुति दी। इस महान उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए और छात्रों ने अपने प्रतिभागियों के साथ विभिन्न कला और साहित्यिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बच्चों को देश के महान आदर्शों के साथ परिचित कराने का प्रयास किया गया। इस सभा में श्री ए एम त्रिपाठी ने एक प्रभावशाली भाषण दिया और छात्रों का उत्साह वर्धन किया। यह आयोजन छात्रों के बीच गुरु-शिष्य संबंध को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हुआ तथा युवा पीढ़ी को हमारे राष्ट्र के महान मूल्यों से जुड़कर फिर से राष्ट्र को विश्व-गुरु बनाने की प्रेरणा मिली।