रायबरेली-गंगा नदी में डूबे युवकों में नया मोड़ , जबरन धक्का देकर नदी में डुबोने का आरोप

रायबरेली-गंगा नदी में डूबे युवकों में नया मोड़ , जबरन धक्का देकर नदी में डुबोने का आरोप

-:विज्ञापन:-


    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार- रायबरेली-गंगा नदी में डूबकर हुई दो युवकों की मौत के मामले में नया मोड़ आया है । एक मृतक के परिजनों ने दूसरे पर धक्का देकर नदी में डुबोने की कोतवाली में तहरीर दी है ।      

     ज्ञात हो कि गदागंज के गंगा घाट पयागपुर में 20 दिन पहले 22जून् को गंगा में डूब कर दो बच्चों की मौत हो गई थी, बच्चों के परिजनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं लिखी गई है l  22 जून को गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पयागपुर गंगा घाट पर दो बच्चों मोहम्मद तौहीद, तथा मोहम्मद शान की   की गंगा में डूबने से मौत हो गई थी ,जानकारी होने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचकर काफी खोजबीन कराया l   दूसरे दिन गंगा में दोनों बच्चों की शव मिले थे।शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया था l परिजनों ने बच्चों के साथ गए मोहम्मद फहद पुत्र मोहम्मद मुजम्मिल निवासी मखदुमपुर थाना गदागंज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग किया है, परिजनों का आरोप है कि मोहम्मद फहद ने दोनों लड़कों को घर से बुलाकर अपने साथ पयागपुर गंगा घाट ले गया था,जहां दो बच्चों की गंगा में डूब जाने से मृत्यु हुई थी। परिजनों ने बताया कि गंगा में डूबे हुए दोनों बच्चे कपड़े पहने हुए थे जिससे यह प्रतीत होता है कि बच्चों को गंगा में धकेल दिया गया है जिससे उनकी मृत्यु हुई है। गंगा में डूबे मोहम्मद तौहीद के पिता मोहम्मद तौसीफ ने प्रार्थना पत्र देकर मोहम्मद फहद के खिलाफ गंगा में डुबोकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है उन्होंने थाने में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है परंतु 20 दिन बीत  जाने के बाद भी पुलिस जांच करके कार्यवाही का राग अलाप रही है। गदागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज न होने पर  परिजनों ने जिला मुख्यालय जाकर पुलिस अधीक्षक को भी अपनी पीड़ा बता चुके है । फिर भी अभी तक पुलिस जांच के नाम पर खाना पूर्ति कर रही है। परिजनों ने  रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। गदागंज थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि उस मामले में अभी जांच हो रही है, जांच होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगीl l